Sonbhadra News: मिशन शक्ति छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस को दिखाएं टिप्स

पुलिस लाइन सभागार में कराटे के आयोजन कर किया गया जागरूक

Sonbhadra News: पुलिस लाइन चौक में मंगलवार को मिशन शक्ति 5:0 अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण का उत्सव जैसा आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट कराटे के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं एडिशनल एसपी मुख्यालय अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा बढ़ते अपराध से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स के माध्यम से लोगों को एक संदेश देने का काम किया गया।
वहीं ओबरा से आए जिला आत्मरक्षा मार्शल आर्ट अकादमी
कोच सेन्शी संजय साह ने वह मौजूद लोगों को बताया कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध में सेल्फ डिफेंस का अहम भूमिका होता है जिसको लेकर छात्रों द्वारा जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को यह पाठ पढ़ाया जाता है जिससे कि उनके भविष्य में किसी प्रकार से घटित घटनाओं से स्वयं निपटने का साहस बना रहे। यातायात क्षेत्राधिकारी डॉक्टर चारू द्विवेदी ने सभी आए खिलाड़ियों व कोच का धन्यवाद स्थापित करते हुए संबंधित इनाम वितरित कराया गया इस मौके पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सविता सरोज, प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद नदिम आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button