Sonbhadra News: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा सोनभद्र के जिला अध्यक्ष राजाराम दुबे के नेतृत्व में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी पांच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा राजाराम दुबे ने कहा कि निजीकरण के कारण आंगनवाड़ी, आशा, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक ,पंचायत कर्मी, रसोईया, आंगनबाड़ी सहायिका सहित अन्य विभागों में निजीकरण द्वारा कार्यरत नौकरी करने वालों के परिवार का अच्छे से भरण पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य भी नहीं हो पा रहा है ।राजेश रावत प्रदेश उपाध्यक्ष , मनोज पांडे जिला मंत्री ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के मृतक आश्रित को उनकी योग्यता के अनुसार समूह ‘ ग ‘ के पद पर नियुक्ति दी जाए,, राकेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष, बृजेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर कहा कि चतुर्थ श्रेणी की भर्ती खोली जाए, निजीकरण बंद किया जाए । क्रांति सिंह सोमवंशी प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी व शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है जिस तरह से सांसद , विधायक गण को पुरानी पेंशन मिल रही है उसी तरह से अर्ध सैनिक बलों, कर्मचारी व शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन दी जाए पुरानी पेंशन बहाली के लिए 9 नवंबर 2025 को प्रदेश के कर्मचारी व शिक्षकगण डॉ मंजीत सिंह पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली कूच करेंगे। ज्ञापन कार्यक्रम मे राजेंद्र शर्मा संजय , पुनवासी ,संजय कुमार प्रदीप संजय, रामलाल भारती, बनारसी गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, विजय यादव चंद्रबली विजय शांति देवी सहित लगभग 17 विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व निजीकरण के तहत कार्य करने वाले व्यक्तियों ने अपने अधिकार के लिए एक साथ मिलकर संघर्ष करने हेतु शीघ्र ही संघर्ष समिति का गठन करेंगे।।

Related Articles

Back to top button