Shakti Nagar (UP) – डॉ. ओमप्रकाश ने “विदा होती बेटियां” के भावनात्मक प्रसंगों को साझा किया
Shakti Nagar (UP) – महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई प्रथम एवं तृतीय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 का सफल आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।समारोह की मुख्य अतिथि अध्यापिका श्रीमती रोशनी कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “बेटियां आंगन की चहचहाहट हैं, जिनके बिना घर-परिवार और समाज अधूरा है। वे वास्तव में घर-परिवार और समाज की रोशनी हैं।” उन्होंने नारी शक्ति को नमन करते हुए कवि जयशंकर प्रसाद की प्रसिद्ध रचना “नारी तुम श्रद्धा हो” का भावपूर्ण वाचन किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. ओमप्रकाश, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं राजभाषा ने अपनी काव्य संग्रह “विदा होती बेटियां” के भावनात्मक प्रसंगों को साझा किया तथा बेटी और मां के अटूट संबंध पर प्रकाश डाला।दूसरी विशिष्ट अतिथि डॉ. बीना सिंह रागी ने साहित्य, समाज और मानवता के त्रिकोण पर अपने विचार रखते हुए नारी समर्पण पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं। उन्होंने कहा कि “जब प्रकृति लिंगों का भेद नहीं करती, तो समाज को भी समानता की भावना अपनानी चाहिए।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मानिकचंद पांडेय वरिष्ठ अध्यापक ने की। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की विभिन्न गतिविधियों को रेखांकित किया।
इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं पल्लवी गुप्ता, ज्योति, पूनम, पूजा, श्रेया, संचना आदि ने भी महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार साझा किए।
थाना शक्तिनगर से पहुंचे एस.आई. रंजीत कुमार, कांस्टेबल आदित्य कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता यादव एवं पूजा कनौजिया ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट जैसे मुद्दों पर जागरूक रहने का संदेश दिया।
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. छोटेलाल प्रसाद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रंजीत राय द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार पांडेय ने किया।
समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम में संस्था के सभी सम्मानित अध्यापक, विशेष रूप से डॉ. दिनेश कुमार, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, डॉ. मनोज कुमार गौतम आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रही।