Up News: फतहपुर मंडाव कांग्रेस कार्यालय पर इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
Up News: ब्लॉक फतहपुर मंडाव मधुबन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न और ‘आयरन लेडी’ श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
UP News-रॉकेट प्रक्षेपण स्थल रिमोट के सहारे रोबोट का करतब देख रोमांचित हुए दर्शक
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी और सरदार पटेल दोनों ही भारत की एकता, अखंडता और सशक्त नेतृत्व की मिसाल हैं। उनके जीवन से हमें देश सेवा, दृढ़ संकल्प और त्याग की प्रेरणा मिलती है। नेताओं ने कहा कि आज जब देश को एकजुटता और सामाजिक सद्भाव की सबसे अधिक आवश्यकता है, तब इन महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ज़िलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि “इंदिरा गांधी और सरदार पटेल ने अपने कर्मों से भारत की एकता और सशक्त भारत का सपना साकार किया। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश के विकास और जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।”
कार्यक्रम में हरिश्चंद्र यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, रामकेश पटेल, प्रदीप तिवारी, सत्यराम यादव, साधना श्रीवास्तव, सरोज पांडेय, अरविंद यादव, राहुल मौर्य, अमरेश यादव, इक़बाल अहमद, संतोष पटेल, अभिषेक यादव, श्यामसुंदर राजभर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा के अंत में राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया और “जय भारत, जय एकता” के नारों से कांग्रेस कार्यालय गूंज उठा।



