Sonbhadra News : साफ सफाई का नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने किया निरीक्षण
देव दीपावली पर्व को लेकर संबंधितों को दिए दिशा निर्देश
Sonbhadra News : रावटसगंज नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने आगामी देव दीपावली पर्व को लेकर नगर की साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने वार्डों और तालाबों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
नगर पालिका अध्यक्ष ने टीचर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 18 में स्थानीय निवासियों से वार्ता की और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने 70 घरों तक पहुंचकर डस्टबिन वितरित किए और लोगों को कूड़ा-कचरा चिन्हित स्थान पर डालने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा, उन्होंने नगर स्थित शिवाजी मिनी स्टेडियम में कच्छ भवन और मेंटेनेंस के संबंध में अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार और जेई राज कुमार से वार्ता की और उन्हें कार्य कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभासद अनवर अली, नेहा सोनी, बलराम सोनी, प्रीथम अग्रवाल, संजय जयसवाल और अमित दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Sonbhadra News :Sonbhadra News – 24 दिसंबर से गूंजेगी मानस की चौपाइयां, आयोजन को लेकर हुई बैठक



