Sonbhadra News: फसलों की खरीद बिना नमी की कटौती किये बगैर की जाय- संदीप
Sonbhadra News: किसाना नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक सदीप मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमन्त्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया व संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि समय पर डिएपी किसानो को नहीं मिली फिर मोन्था तूफान ने फसलों को बर्बाद किया फिर भी इस धरती के भगवान अन्नदाताओ ने फसल उत्पादन किया है उनकी फसलों की खरीद बिना नमी की कटौती किये बगैर की जाय जो फसलें खराब हुई है उसका मुवावजा जल्द किसानो को दिया जाय साथही साथ ऋण माफ करके किसानों के प्रति संवेदना दि जाय और जिस प्रकार से खाद का मूल्य बढ़ाकर उसका वजन 45 किलो कर दिया गया है उसी प्रकार किसान का भी कुन्तल 90 किलो का किया जाय और सभी किसानों के फसलों की खरीद न्याय पंचायत स्तर पर की जाय क्योंकि जब तक अन्नदाता नहीं होगा खुसहाल तब तक देश रहेगा बदहाल
Sonbhadra News: मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ग्राम पंचायत जुगैल के ग्रामीण
ज्ञापन देने वालो में शिवचरन पटेल सर्वेष तिवारी अतुल चौबे ऋषब वौबे दिनेश चेरो सत्रतुधन बिन्द बिजय बिन्द संजय बियार विजय बिन्द आशीष मौर्या रामयस खरवार सुजीत विश्वकर्मा भोलू गुप्ता आकाश मोदनवाल रोहित सोनकर आनन्द चौबे विजय पटेल विक्की पटेल व सैकडों किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के लोग रहे।



