Sonbhadra News-समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने की पीड़ितों की मदद
Sonbhadra News-बिल्ली–मारकुंडी खनन क्षेत्र हादसे में जान गंवाने वाले ग्राम पंचायत पनारी के चार मृतकों के परिजनों से समाजसेवी रमेश सिंह यादव एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी और भविष्य में यथासंभव सहयोग जारी रखने का भरोसा दिया।
रमेश सिंह यादव ने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर उचित मुआवजा, आवास योजना और पीड़ित परिवारों के सदस्यों को संविदा पर नौकरी दिलाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। इस दौरान अखिलेश यादव ,जिज्ञासु भी मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-खनन हादसा: कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग



