Mau News: सत्यनारायण पटेल ने आजमगढ़ मंडल के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Mau News: घोसी में जिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव जी की अध्यक्षता में आजमगढ़ मंडल की एस आई आर कों लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कल्यानपुर स्थित रामलगन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई

कार्य क्रम में मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण पटेल जी ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने जिस समय एस आई आर की प्रक्रिया शुरू की है जिस समय किसान अपने फसल की कटाई मड़ाई, और खेतों में नमी के कारण बुवाई में लगा है ऐसे समय में सवाल यह उठता है कि क्या एक माह का समय एस आई आर के लिए पर्याप्त है और दुसरी तरफ लागातार बीएलओ कम समयाअवधि के कारण अधिकारियों के दबाव में परेशान हो कर आत्महत्या कर रहे हैं।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में बहराइच के पुर्व सांसद श्री कमल किशोर कमांडो जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग भाजपा सरकार की बी टीम के रुप में काम कर रहा है इससे सभी को सावधान रहने की जरुरत है जिस तरह से ये लोग बिहार में पैंसठ साल मतदाताओं का नाम काट कर एन डीए की सरकार बनवाईं उसी तरह से उत्तर प्रदेश में भी नाम काटना चाहते हैं इस लिए प्रत्येक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जरुर जोडवाने का कार्य करें बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे जी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि चौदह दिसम्बर को दिल्ली जननायक राहुल गांधी जी के नेतृत्व में होने वाली विशाल रैली में सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले|

Mau News- महिला अधिवक्ता के उत्पीड़न पर उबाल: बार एसोसिएशन ने दो दिन की हड़ताल का किया ऐलान
अंत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने सभी लोगों का सभा में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया सभा का संचालन जिला कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने किया
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बलिया उमाशंकर पाठक, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ कौशल कुमार राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, वरुण राय , वरिष्ठ नेता रामपाल यादव, अमरेश पांडेय, कैलाश चौहान, राघवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश ठाकुर, रामकेश पटेल, साहीद फारूखी सरोज पांडेय साधना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित हो कर कार्य क्रम को सफल बनाया ।।

Related Articles

Back to top button