Sonbhadra News: ऑनलाइन हाजिरी का सचिवों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध
जिले के सभी ब्लाकों पर विरोध प्रदर्शन कर जताया विरोध
Sonbhadra News: ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले
ऑनलाइन उपस्थिति और फील्ड इंस्पेक्शन सिस्टम लागू किए जाने के विरोध में सोमवार को सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष पथराज सिंह की अगवाई में अपनी मांगों को लेकर जताया गया वहीं जिला अध्यक्ष अजय कुमार के दिशा निर्देश पर जिले के सभी ब्लॉकों में संगठन की मांगों को लेकर काली पट्टी बांधते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की गई।
सदर ब्लॉक अध्यक्ष पथराज सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र की कार्यप्रणाली और भौगोलिक स्थिति के अनुरूप नहीं है।
विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में नेटवर्क समस्या, संसाधनों की कमी और फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए मोबाइल एप आधारित उपस्थिति प्रणाली व्यवहारिक नहीं है। उनका कहना है कि जमीन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था परेशानी पैदा करेगी और कार्यों की गति प्रभावित होगी।
Sonbhadra News: किसानों के साथ हुआ दुर्व्यवहार तो होगा बड़ा आंदोलन:संदीप मिश्रा
आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने ज्ञापन में चरणबद्ध कार्यक्रम की घोषणा की है 01 से 04 दिसंबर 2025 तक काली पट्टी बांधकर कार्य 05 दिसंबर 2025 को सामूहिक विरोध प्रदर्शन 10 दिसंबर 2025 को धरना 15 दिसंबर 2025 से सभी विभागीय कार्यों का बहिष्कार कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शासन स्तर से समाधान नहीं मिला, तो आंदोलन आगे और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि यह विरोध सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत और विभागीय जटिलताओं को सामने लाने के लिए है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रीति पाठक, सुरेश सिंह, सुनील कुमार, सतीश चांदनी गुप्ता, विजय कुमार, पंकज मौर्या सहित बड़ी संख्या में पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।



