Mau News-घोसी चीनी मिल के पास गन्ना लदी ट्रालियों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर, कोहरे में दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक

Mau News-घोसी चीनी मिल के समीप सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। यह पहल घने कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से की गई है। रिफ्लेक्टर लगने से रात और सुबह के समय कम दृश्यता की स्थिति में वाहन चालकों को पहले ही ट्रालियों की मौजूदगी का आभास हो सकेगा, जिससे संभावित हादसों में कमी आएगी।
इस अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी घोसी अशोक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्य की निगरानी की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शीतकाल में कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता अत्यंत कम हो जाती है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों और गन्ना लदी ट्रालियों से टकराने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। रिफ्लेक्टर लगाए जाने से ये ट्रालियां दूर से ही स्पष्ट दिखाई देंगी, जिससे वाहन चालक सतर्क रहेंगे और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोहरे के मौसम को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रिफ्लेक्टर लगाने को उन्होंने एक प्रभावी और जरूरी कदम बताया, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े ऐसे उपाय आगे भी लगातार किए जाएंगे।

इस अवसर पर घोसी चीनी मिल के महाप्रबंधक महेंद्र प्रताप, विजय प्रताप, रामनरेश चौधरी, राजीव कुमार और कैलाश गुप्ता उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मिल प्रबंधन और किसानों से अपील की कि वे अपनी गन्ना ट्रालियों पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगवाएं तथा यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।

Mau News-Read Also-Mau News-नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा के सतत प्रयासों से घोसी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पुनः बहाल

Related Articles

Back to top button