UP SIR Last Date : यूपी में आज SIR का अंतिम दिन
आज भरें SIR फॉर्म, BLO को जमा करने की आख़िरी तारीख
UP SIR Last Date : उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से जुड़ी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। जिन मतदाताओं ने अब तक SIR फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास आज आख़िरी मौका है। आज फॉर्म भरकर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को जमा करना अनिवार्य है।
चुनाव आयोग के अनुसार, SIR प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और अपडेट करना है, ताकि अपात्र नाम हटाए जा सकें और पात्र मतदाताओं के नाम सही तरीके से दर्ज हो सकें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आज: SIR फॉर्म भरकर BLO को देने का अंतिम दिन
31 दिसंबर 2025: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी
30 जनवरी 2026 तक: ड्राफ्ट सूची पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी
फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी
चुनाव आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी जानकारी की जांच कर लें, ताकि भविष्य में मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े।



