लक्ष्य पर एकाग्रता और कर्म में निरंतरता ही सफलता की कुंजी, राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले मुख्यमंत्री योगी
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम योगी ने कहा कि लक्ष्य पर एकाग्रता और कर्म में निरंतरता ही सफलता की कुंजी है। युवाओं को खेल, पर्यावरण और रोजगार से जुड़ने का आह्वान।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लक्ष्य पर एकाग्रता, संकल्प पर दृढ़ता और कर्म में निरंतरता ही स्वामी विवेकानंद का मूल संदेश है, जिसे आत्मसात कर युवा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति और मजबूत संकल्प से युवा बदलाव के वाहक बन सकते हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद और माता जीजाबाई को नमन किया तथा 10 युवाओं, तीन युवक मंगल दल और तीन महिला मंगल दल को राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया।
युवाओं के लिये प्रेरणास्राेत
सीएम योगी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई। शिकागो धर्मसभा में दिया गया उनका संदेश आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का विश्वास था कि भारत युवा शक्ति और आध्यात्मिक चेतना के बल पर विश्वगुरु बनेगा, जो आज साकार होता दिख रहा है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से विकसित भारत 2047 के संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब सिफारिश, भ्रष्टाचार और ‘महाभारत के रिश्ते’ के नाम पर वसूली करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है, ऐसा करने पर जेल जाना होगा।
युवाओं को खेल और पर्यावरण से जोड़़ रही सरकार
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल, पर्यावरण और जल संरक्षण से जोड़ रही है। अगली बार से स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड में इन क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने जुलाई 2026 में 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें – योगी सरकार के महाकुम्भ-2025 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में निवेश, पर्यटन और तकनीक आधारित रोजगार के अपार अवसर हैं। एआई, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप इकोसिस्टम युवाओं के लिए नए द्वार खोल रहे हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज के सकारात्मक निर्माण में भूमिका निभाने की अपील की।



