Khichdi Bhandara: खिचड़ी के महाप्रसाद में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु, माघ मेला क्षेत्र में भव्य भंडारे का आयोजन

Khichdi Bhandara: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला क्षेत्र अंतर्गत पुल नंबर पाँच स्थित भूरा मठ में खिचड़ी के महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया। यह धार्मिक आयोजन प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी बाला जी ब्रिक्स फील्ड के संस्थापक, हीरागंज निवासी पंडित भीम प्रसाद त्रिपाठी के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे परिसर में श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद स्वामी जी महाराज (जोशी जी) ने की। उन्होंने कहा कि माघ मेले में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रसाद, चाय, भोजन एवं ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।

भंडारे के आयोजक पंडित भीम प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि “सनातन धर्म में अन्नदान को महापुण्य माना गया है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से सभी सनातनी धर्म-कर्म के साथ पुण्य के सहभागी बनते हैं।”

इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं टीवी पैनलिस्ट संदीप त्रिपाठी ने कहा कि “माघ कुंभ/माघ मेला भारतीय संस्कृति और आस्था का जीवंत प्रतीक है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर अन्नदान करते हैं, जो प्रयाग की प्राचीन और गौरवशाली परंपरा रही है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया।”

कार्यक्रम में आश्रम के सेवादार अमित शुक्ला, नितिन महाराज, अमन महाराज, गगनदीप त्रिपाठी, मोहित, आलोक, प्राची, तनिष्का, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हाईकोर्ट अधिवक्ता एस. पी. मिश्रा, संतोष पाण्डेय, बिजेंद्र मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button