Pratapgarh News-मां प्रतापवासनी बेल्हा की प्रेरणा से भंडारा में नि सांसद संगम लाल ने अनुज संग की सहभागिता

Pratapgarh News-भाजपा नेता पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता एवं उनके छोटे अनुज संगम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर बीजेपी नेता दिनेश गुप्ता ने महा कुंभ में लगातार भंडारा चलकर श्रद्धालुओं को प्रसाद उपलब्ध करवाना एवं आस्था और भक्ति के कार्यक्रम में लगातार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर संत सनातन हिंदू धर्म को लगातार आगे बढ़ते हुए नजर आते हैं राम लक्ष्मण की जोड़ी पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता एवं भाजपा नेता दिनेश गुप्ता मकर संक्रांति खिचड़ी के अवसर पर प्रयागराज माघ मेले में विशाल भंडारा चलकर प्रसाद वितरण करते हुए पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता एवं उनके अनुज दिनेश गुप्ता माघ मेला में पैदल घूम रहे श्रद्धालु प्रसाद पाकर पूर्व सांसद एवं उनके अनुज को साधुवाद दिया l

बेल्हा प्रतापगढ़ के प्रतापवासनी मां शीतला देवी धाम ट्रस्ट के तरफ से माघ मेले में लगातार विशाल भंडारा चल रहा हैदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह के संगम लाल करीबी एवं विश्वास पात्र नेता माने जाते हैं l एक संक्षिप्त वार्ता में नि वर्तमान सांसद संगमलाल गुप्ता ने ऐसे कार्यक्रमों को ईश्वर,मां प्रताप वासनी धाम बेल्हा प्रतापगढ़,माता-पिता, की प्रेरणा बताया l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अवधेश मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे l

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय

Related Articles

Back to top button