BJP MP Manoj Tiwari: BJP सांसद मनोज तिवारी के मुंबई स्थित घर में चोरी, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
BJP MP Manoj Tiwari: दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी के मुंबई स्थित आवास में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर ने डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल कर घर का ताला खोला और आलमारी में रखे 5 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस चोरी को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि घर के पूर्व कर्मचारी ने अंजाम दिया है। आरोपी को कुछ समय पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। उसी दौरान उसने घर की चाबियों की डुप्लीकेट कॉपी बनवा ली थी और मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
ऐसे खुला मामला
चोरी की जानकारी मिलते ही मनोज तिवारी के स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,
“आरोपी पूर्व में घर में काम करता था और उसे घर की पूरी जानकारी थी। उसी ने डुप्लीकेट चाबियों से लॉक खोलकर नकदी चोरी की।”
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे चोरी की रकम बरामद करने की कोशिश की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



