UP Diwas 2026 : अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने किया ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना का शुभारंभ, यूपी के गौरव हुए सम्मानित

UP Diwas 2026 पर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना और सरदार पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन योजना का शुभारंभ किया। यूपी गौरव सम्मान और CM Yuva अवॉर्ड भी दिए गए।

UP Diwas 2026 : उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर राजधानी लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ (ODOC) योजना का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के हर जनपद के पारंपरिक और विशिष्ट व्यंजनों को नई पहचान देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है।

‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आयोजित इस समारोह में प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली पांच प्रमुख हस्तियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ से नवाजा गया। सम्मान स्वरूप प्रत्येक को 11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल (अंतरिक्ष यात्रा), अलख पांडेय (शिक्षा व उद्यमिता), सुश्री रश्मि आर्य (शिक्षा एवं नवाचार), डॉ. हरिओम पंवार (साहित्य) और डॉ. सुधांशु सिंह (कृषि क्षेत्र) शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया। यह योजना प्रदेश में रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस पर आधारित लघु फिल्म भी समारोह में प्रदर्शित की गई।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM Yuva) के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच जिलों के जिलाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित डीएम में डॉ. दिनेश चंद्र (जौनपुर), रवींद्र कुमार (आजमगढ़), अनुनय झा (हरदोई), अनुपम शुक्ल (अंबेडकरनगर) और मृदुल चौधरी (झांसी) शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गान से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी लोकनृत्य व गायन की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने पूरे मंच को ‘संपूर्ण उत्तर प्रदेश’ की सांस्कृतिक झलक से भर दिया।

इस अवसर पर शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला और ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने तीन महापुरुषों – श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button