Lucknow News : सरस्वती डेंटल कॉलेज में विश्व प्रॉस्थोडॉन्टिस्ट दिवस एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन
Lucknow News : Lucknow में सरस्वती डेंटल कॉलेज में World Prosthodontist Day और Prosthodontics Awareness Week का आयोजन। डिजिटल डेंटिस्ट्री, Exocad और CAD/CAM तकनीकों पर कार्यशाला।
Lucknow News. सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, लखनऊ के प्रॉस्थोडॉन्टिक्स एवं क्राउन एंड ब्रिज विभाग द्वारा 19 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक विश्व प्रॉस्थोडॉन्टिस्ट दिवस एवं राष्ट्रीय प्रॉस्थोडॉन्टिक्स जागरूकता सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Capability Enhancement and Development Scheme के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य मौखिक पुनर्वास (Oral Rehabilitation) में प्रॉस्थोडॉन्टिक्स की भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों के शैक्षणिक व व्यावहारिक कौशल को सुदृढ़ करना रहा।
जागरूकता सप्ताह के दौरान ओपीडी में पोस्टर लगाए गए और मरीजों व आमजन के बीच पम्पलेट वितरित किए गए, ताकि कृत्रिम दांत, क्राउन, ब्रिज और अन्य प्रॉस्थोडॉन्टिक उपचारों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके। विभाग की ओर से बताया गया कि इस पहल से दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली है।
कार्यक्रम के अंतर्गत “Recreate to Create” थीम पर पोस्टर एवं रील प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही छात्रों के लिए विशेष हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें आधुनिक प्रॉस्थोडॉन्टिक प्रक्रियाओं का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम की प्रमुख उपलब्धियों में Exocad Designing पर आयोजित प्रदर्शन एवं कार्यशाला रही। इस कार्यशाला में डिजिटल डेंटिस्ट्री, CAD/CAM वर्कफ़्लो और आधुनिक प्रॉस्थोडॉन्टिक तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इससे छात्रों को डिजिटल युग की उन्नत दंत चिकित्सा तकनीकों को समझने और अपनाने का व्यावहारिक अनुभव मिला।
यह संपूर्ण कार्यक्रम प्रो. डॉ. देवेंद्र चोपड़ा, विभागाध्यक्ष, प्रॉस्थोडॉन्टिक्स एवं क्राउन एंड ब्रिज विभाग के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विभाग ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रखे जाएंगे, ताकि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके।



