UP News : ‘उपद्रव से उत्सव प्रदेश की ओर बढ़ चुका उत्तर प्रदेश’, सिद्धार्थनगर महोत्सव में बोले सीएम योगी

UP News : सिद्धार्थनगर महोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश उपद्रव से उत्सव की ओर बढ़ चुका है। 1052 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, पूर्वी यूपी में विकास और इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण पर जोर।

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिद्धार्थनगर में पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 1052 करोड़ रुपये की 229 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अब “उपद्रव से उत्सव” की ओर बढ़ चुका है और सरकार ने 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानकर विकास को गति दी है।

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश कभी इंसेफेलाइटिस, पलायन और अव्यवस्था के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, महिला छात्रावास और आधुनिक ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के ठोस प्रयासों से इंसेफेलाइटिस जैसी घातक बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है और अब कोई बच्चा इस बीमारी से दम नहीं तोड़ता।

बिना भेदभाव के दिया जा रहा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं करती। उन्होंने ‘सबका साथ–सबका विकास’ और ‘सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर विकास को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने बताया कि गरीबों को राशन, आवास, शौचालय और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का बिना भेदभाव लाभ दिया जा रहा है।

सीएम योगी ने गोरखपुर–शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर को सिद्धार्थनगर सहित पूर्वांचल के लिए विकास का नया इंजन बताते हुए कहा कि इससे निवेश, रोजगार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कपिलवस्तु में विपश्यना केंद्र, नेपाल सीमा से जुड़ी फोरलेन कनेक्टिविटी और रेलवे परियोजनाओं का भी उल्लेख किया।

महिला उद्यमियों की सराहना

महोत्सव में मुख्यमंत्री ने महिला उद्यमियों की सफलता की सराहना करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर भारत की प्रेरक मिसाल बताया। उन्होंने किसानों को वैल्यू एडिशन, फूड प्रोसेसिंग और तीसरी फसल के जरिए आय बढ़ाने का भी संदेश दिया।

इस अवसर पर सीएम योगी ने विमान हादसे में दिवंगत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button