कोरोना संकट: बीते 24 घंटे में तीन लाख 66 हजार नए मामले आए सामने, 3754 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में तबाही मचा रही है. इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. रविवार के मुकाबले आज मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली है. पिछले चार दिनों से मरीजों की संख्या चार लाख के पार जा रही थी लेकिन आज थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3 लाख 66 हजार 161 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 3754 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3 लाख 53 हजार 818 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है.

कुल कोरोना मामले- 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575

कुल डिस्चार्ज- 1 करोड 86 लाख 71 हजार 222

कुल मौतें- 2 लाख 46 हजार 116

एक्टिव केस- 37 लाख 45 हजार 732

कुल टीकाकरण- 17 करोड़ 01 लाख 76 हजार 603 लोगों को वैक्सीन दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा में पिछले 24 घंटो में 10 हजार 31 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 94 हजार 760 हो गया है. इससे पहले शनिवार को 4 लाख 3 हजार 738 नए केस सामने आए थे. वहीं शुक्रवार को 401,078 नए केस आए थे.

Related Articles

Back to top button