वाहन उद्योग पर भी दिखा कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर, 30 फीसदी घटी बिक्री
नयी दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर का असर अप्रैल में वाहन उद्योग पर भी पड़ा और इस साल मार्च की तुलना में बिक्री 30.18 प्रतिशत घटकर 12,70,458 इकाई रह गई। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन ‘सियाम’ के आज जारी आंकड़ों के अनुसार, सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। यात्री वाहनों की बिक्री 10.07 फीसदी कम होकर 2,61,633 इकाई रह गई।
इसमें कारों की बिक्री 10.06 प्रतिशत घटकर 1,41,194 पर, उपयोगी वाहनों की 11.02 प्रतिशत घटकर 1,08,871 पर और वैन की 0.31 प्रतिशत घटकर 11,568 पर आ गई। पिछले साल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण देश में मात्र 23 तिपहिया वाहन बिके थे जबकि अन्य श्रेणियों में बिक्री का आंकड़ा शून्य रहा था। इसलिए सियाम ने अप्रैल 2021 के आंकड़ों की तुलना इस साल मार्च के आंकड़ों से की है। दुपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल में 9,95,097 इकाई रही जो मार्च के मुकाबले 33.52 प्रतिशत कम है।
इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की बिक्री जहां 83.60 प्रतिशत बढ़कर 817 पर पहुंच गई, वहीं पारंपरिक दुपहिया वाहनों की सभी श्रेणियों में गिरावट देखी गई। स्कूटरों की बिक्री 34.35 प्रतिशत कम होकर 3,00,462 पर, मोटरसाइकिलों की 32.81 प्रतिशत कम होकर 6,67,841 पर और मोपेड की 41.87 प्रतिशत घटकर 25,977 पर आ गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 57.01 फीसदी की गिरावट के साथ 13,728 इकाई रही।