उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में अगले 5 दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने 14 जून तक के लिए अलर्ट किया जारी मौसम विभाग के अनुसार 10 तारीख को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल पौड़ी देहरादून जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा गर्जन के साथ आकाश से बिजली चमकने और तेज बौछार की भी संभावना जताई गई है।
वही 11 जून को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर रुद्रप्रयाग देहरादून नैनीताल चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की चलने की संभावना है। वहीं 12 जून को उत्तराखंड राज्य के पौड़ी पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल और चंपावत जनपदों में भारी बारिश और बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा उधम सिंह नगर रुद्रप्रयाग देहरादून और टिहरी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है वही 13 जून को उत्तराखंड के देहरादून नैनीताल और चंपावत जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है वही 14 जून को उत्तराखंड में कहीं-कहीं बिजली चमकने वतीर बौछार की संभावना जताई गई है साथ ही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।