उत्तराखंड: वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, बैठक में शामिल होने आई थीं दिल्ली
नई दिल्ली। उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है. उनकी मृत्यु दिल्ली के उत्तराखंड सदन में हुई. जानकारी के मुताबिक, वे शनिवार को कांग्रेस की बैठक में शामिल होने राजधानी आयी थी. फिलहाल उनके शव को उत्तराखंड ले जाने के तैयारी की जा रही है. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हुआ है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि, इस दुखद समाचार से मन दुखी है. पूर्व सीएम ने लिखा कि, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की. ये मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है.
मैं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूँ और परमपिता परमेश्वर से विनती करता हूं कि वो इन्दिरा बहिन जी की आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें.