Railway-नई रेल लाइन का एडीआरएम ने किया निरीक्षण

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है परियोजना, चेयरमैन जया वर्मा रेल लाइन के निरीक्षण के सिलसिले मे गाजीपुर घाट स्थित आर वी एन एल के गेस्ट हाउस पहुंची।

https://youtu.be/LLNZ4xg5UJI?si=XvEMKgID2BE4Essv

Railway-रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा के निर्देश एडीआरएम रोशन लाल यादव के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार सोनवल से सिटी स्टेशन की ओर जाने वाली नई रेल लाइन के निरीक्षण के सिलसिले मे गाजीपुर घाट स्थित आर वी एन एल के गेस्ट हाउस पहुंची। एडीआरएम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कांफ्रेंस हाल में‌ मातहतों संग समीक्षा बैठक की। जहां उन्हें रेल रूट के डिजाइन/नक्शे के जरिए परियोजना का प्रजेंटेशन दिया गया।इसके बाद निरीक्षण के लिए आई तीन सदस्यीय टीम कार्यदायी संस्था और इंजीनियर्स के साथ सडक मार्ग से होते हुए सीधे सोनवल क्रासिंग पहुंची। जहां पहले से तैयार मोटो ट्राली से अधिकारियों ने नवनिर्मित स्टेशन, रेल सह सडक पुल सहित पूरे नये रेल रूट का निरीक्षण कर प्रगति का हाल जाना। एडीआरएम ने बताया कि रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा खुद इस परियोजना को लेकर फिक्रमंद है। निर्देश दिया कि इस नई लाइन को दिसम्बर तक हर हाल में पूरी तरह से तैयार रखना है। रेलवे इस रूट पर जल्द ट्रेन संचालन की योजना बना रहा है। पूरी परियोजना के जारी कार्यो पर तीन सदस्यीय टीम काफी संतुष्ट नजर आई। इसके उपरांत टीम सीधे वाराणसी के लिए रवाना हो गई।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना का ही मुख्य मकसद ईसीआर के तहत आने वाले दिल्ली हावडा व गया रूट पर रेल ट्रैफिक के दबाव को कम कर इस नये रूट पर डायवर्ट करना है, ताकि इस नये रूट से गुजरने वाली ट्रेने सोनवल, सिटी स्टेशन से होते हुए जौनपुर, वाराणसी से होकर सीधे दिल्ली आदि जगहों की ओर जा सके। यही नहीं दूसरे चरण के तहत घाट स्टेशन की ओर जाने वाली लाइन की भी निर्माण की क्या स्थिति है, टीम ने हाल जाना। इसका सी आर एस दिसम्बर में निर्धारित है।

आरवीएनएल के जेजेएम आशुतोष शुक्ला ने बताया कि रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा के निर्देश पर टीम ने परियोजना का निरीक्षण किया। बताया कि दिसम्बर तक इस रूट पर ट्रेन चलाने की योजना है। निर्माण कार्य अपने अंतिम पडाव पर है। इस अवसर पर सीनियर डीईएन सत्यम कुमार सिंह, जे जे एम आशुतोष शुक्ला, जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, डिप्टी मैनेजर रितेश कुमार सिंह, चीफ पीडब्लूआई सिरिश कुमार,सीनियर साइड इंजिनियर रिद्दिमान भौमिक, सर्वेयर अजय राय, निगमानंद जेना आदि मौजूद रहे।

     

Related Articles

Back to top button