Magh Mela : ‘दिव्य-भव्य से पहले बीजेपी सरकार सभ्य बने’, अखिलेश यादव ने कसा तंज
Magh Mela : मौनी अमावस्या विवाद पर अखिलेश यादव का बयान, माघ मेले में साधु-संतों से पुलिस बहस, योगी सरकार पर गंभीर आरोप।
Magh Mela : मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज के माघ मेले में हुए विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि साधु-संतों और श्रद्धालुओं के साथ किया गया व्यवहार बेहद दुखद और निंदनीय है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार को ‘दिव्य-भव्य’ के दावे करने से पहले ‘सभ्य’ बनना चाहिए।
यह प्रतिक्रिया उस घटना के बाद आई है, जिसमें शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई। विवाद के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मौनी अमावस्या का स्नान करने से इनकार कर दिया।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सदियों से चली आ रही शाही स्नान की अखंड सनातनी परंपरा में पिछले वर्ष भी इसी सरकार ने व्यवधान डाला था। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी घटनाएं बीजेपी शासन में ही क्यों हो रही हैं। क्या मौनी अमावस्या का शाही स्नान पहली बार हो रहा है?
सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा, “मुख्य को हर जगह ‘मुख्य’ बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अहंकारी भाजपाई शासन और प्रशासन अपने से बड़ा किसी को नहीं मानता। अब क्या इस घटना का दोष भी ‘एआई’ पर मढ़ दिया जाएगा?”
अखिलेश यादव ने कहा कि यदि प्रदेश के गृह सचिव मनमानी कर रहे हैं तो यह भी गलत है और यदि किसी के निर्देश पर ऐसा हुआ है तो यह और भी गंभीर मामला है। उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए इसे घोर निंदनीय बताया।
मौनी अमावस्या पर रिकॉर्ड स्नान
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब उमड़ा। मेला प्रशासन के अनुसार, रविवार दोपहर 12 बजे तक करीब 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं और साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। प्रशासन ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे से ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था।
मेला क्षेत्र में 25 हजार से अधिक शौचालय, 3500 से ज्यादा सफाईकर्मी और अल्पकालिक कल्पवासियों के लिए विशेष टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है, जहां योग और ध्यान जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।



