Amethi- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 3300 करोड़ की बहुआयामी योजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास
Amethi- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम मानते हुए बेसिक शिक्षा को भविष्य की ठोस बुनियाद बनाने के लिए सतत् प्रयास किया जा रहे हैं इसी क्रम में आज सोमवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण तथा शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्र सतीश चंद्र शर्मा,विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजय चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगाए गए स्टालों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया, जिसमें ईको क्लब, लर्निंग बाय डूइंग, क्यूरियोसिटी बॉक्स एवं समेकित शिक्षा प्रमुख रहे। इसके उपरांत सभागार में प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए हैं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन को टैबलेट एवं निपुण विद्यालय, स्मार्ट क्लास संचालन तथा समर कैंप संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच-पांच विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मा. प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा ही नहीं माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कार्य किए हैं अब सभी जगह विद्यालय की बिल्डिंग और सभी विद्यालयों में शिक्षक हैं। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से लगभग 3300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम से सत्र 2025-26 के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में रुपए 1200 की धनराशि यहां से हस्तांतरित की गई इस धनराशि का उपयोग कर अभिभावक अपने बच्चों के लिए ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, स्वेटर एवं स्टेशनरी क्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊपर बढ़ाया है बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है इसी का परिणाम है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में छात्रों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है यदि वर्ष 2017 से पहले का और अब की संख्या की तुलना की जाए तो बहुत बड़ा अंतर आएगा। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प कर अच्छे भवन, बेहतर फर्नीचर व मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया है।
इस अवसर पर मा. विधायक गौरीगंज ने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं शिक्षक भर्ती से लेकर कायाकल्प योजना में विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण का कार्य हुआ है जिसके कारण बच्चे विभिन्न विधाओं में निपुण हो रहे हैं। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा जनपद अमेठी में प्रथम चरण के 30 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से रुपए 1200 की धनराशि भेजी गई है इसके साथ ही यूपीएस भेटुआ में 25 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय धनीजलालपुर में 1.48 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। जिसका आज मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। उक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख सिंहपुर अंकित पासी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे।