Amethi News: जिला स्तरीय हैन्डबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Amethi News: जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2025-26 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उपलक्ष्य पर सोमवार को जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में उक्त प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हैण्डबाल संघ अयोध्या के मण्डल सचिव प्रांजल तिवारी व विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मुकेश यादव एवं उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद तथा मो0 मोसर्रफ खॉ द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि हैण्डबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता दो टीमों के मध्य खेली गयी जिसमें राजकीय इण्टर कालेज ने 10-6 से शिव प्रताप इण्टर कालेज, रेड स्टार ने 3-1 से राज गौरव पब्लिक स्कूल, रेड बुल ने 2-1 से सेन्ट मैरी स्कूल, रेट स्टार ने 3-1 से रणवीर इण्टर कालेज, गांधी इण्टर कालेज ने 4-2 से सेन्ट मैरी स्कूल व राजकीय इण्टर कालेज ने 6-2 से ब्लू स्टार को हराया। इसी क्रम में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में राजकीय इण्टर कालेज ने 4-2 से ब्लैक बुल एवं द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले में गांधी इण्टर कालेज ने 9-6 से रेड स्टार तथा फाइनल मुकाबले में गांधी इण्टर कालेज ने 12-5 से राजकीय इण्टर कालेज को हराकर विजेता हुई। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय में कार्यरत जीवन रक्षक राम आसरे यादव, कनिष्ठ सहायक शिव कुमार मौर्य व अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक मो0 आरिफ, मो0 नदीम, लबली तिवारी, मोना सिन्हा, आरती सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button