Amethi News: माटीकला कामगारों हेतु साक्षात्कार की नई तिथि घोषित

Amethi News: जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमरचंद पांडेय ने बताया कि माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित परम्परागत माटीकला कामगारों के लिए निःशुल्क विद्युत चालित चाक (माटीकला टूल किट्स) एवं पगमिल मशीन वितरण हेतु आयोजित होने वाले साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन किया गया है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार यह साक्षात्कार दिनांक 09 अक्टूबर पूर्वाह्न 11:00 बजे होना सुनिश्चित था, किंतु उसी दिन “दिशा” की बैठक प्रस्तावित होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।

अब यह साक्षात्कार 14 अक्टूबर , पूर्वाह्न 12:00 बजे, विकास भवन सभागार, अमेठी में आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button