Arjun and Malaika after breakup: ब्रेकअप के बाद पहली बार आमने-सामने आए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

Arjun and Malaika after breakup: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा हाल ही में फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिंग पर एक-दूसरे के आमने-सामने आए। यह मुलाकात इसलिए खास रही क्योंकि ब्रेकअप के बाद यह पहला मौका था जब दोनों किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में साथ नजर आए।

स्क्रीनिंग में हुई अचानक मुलाकात

  • होमबाउंड की स्क्रीनिंग में अर्जुन और मलाइका दोनों पहुंचे।
  • मुलाकात के दौरान दोनों थोड़े असहज नजर आए, जिसकी झलक उनकी बॉडी लैंग्वेज में दिखी।
  • कैमरे में कैद हुए इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गले मिले लेकिन दूरी बरकरार

वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक आमना-सामना होने पर अर्जुन और मलाइका ने एक-दूसरे को गले लगाया। अर्जुन ने बातचीत की पहल की, लेकिन मलाइका ने दूरी बनाए रखने की कोशिश की और नेहा धूपिया से बातचीत में व्यस्त हो गईं।

सोशल मीडिया पर बहस तेज

  • वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या दोनों अब दोस्ती भी नहीं निभा रहे।
  • फैंस इस मुलाकात को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

छह साल का रिश्ता, 2024 में हुआ अंत

  • अर्जुन और मलाइका लगभग छह साल तक रिलेशनशिप में रहे।
  • उन्होंने अपने रिश्ते को हमेशा सार्वजनिक रखा।
  • 2024 की शुरुआत में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं, लेकिन ब्रेकअप की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

Arjun and Malaika after breakup: also read- Katrina Kaif special announcement: कैटरीना कैफ ने की प्रेग्नेंसी की पुष्टि, जल्द बनने वाली हैं मां

दुख की घड़ी में साथ थे अर्जुन

कुछ महीने पहले मलाइका के पिता के निधन के समय अर्जुन कपूर उनके परिवार के साथ खड़े नजर आए थे। इस मौके पर उन्होंने मलाइका को भावनात्मक सहारा दिया, जिससे यह संकेत मिला कि दोनों के बीच सम्मान और संवेदनशीलता अब भी कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button