BALRAMPUR-श्रीदत्तगंज ब्लॉक के ग्राम कर्मा व अमारे भरिया में मनरेगा कार्य जे सी बी से हो रहा है खुदाई,जिम्मेदार मौन
BALRAMPUR-श्री दत्त गंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत करमा अमारे भरिया मैं तालाब की खुदाई जेसीबी से प्रधान प्रतिनिधि लालबाबू वर्मा द्वारा किया गया।
कानून के अंतर्गत इस तालाब की खुदाई मनरेगा के तहत होना चाहिए। मैं विभाग के तमाम अधिकारियों को अवगत कराना चाहता हूं की अगर प्रधान प्रतिनिधि पर कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो मैं इस बात को न्यायालय तक ले जाऊंगा। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाके कार्यवाही की जाएगी
READ ALSO-Hathras Satsang Stampede: -हाथरस मामले पर भोले बाबा का केस लड़ेंगे वकील एपी सिंह!



