BANARAS- मंडलायुक्त ने हरिश्चन्द्र घाट पुनर्विकास के कार्यों का किया निरीक्षण

BANARAS- वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शनिवार को हरिश्चंद्र घाट पर हो रहे पुनर्विकास के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रस्तावित मॉडल में कुछ परिवर्तनों को प्राथमिकता दी । जिससे आमजन को सहूलियत हो सके। कमिश्नर ने गतिमान कार्यों को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कार्य की प्रगति में तेजी लाने के लिए दिन के समय ट्रांजिट मिक्सर वाहन और अन्य निर्माण वाहन पास की अनुमति शीघ्र जारी करने को कहा। घाट पर आने वाले आगंतुकों के लिए परिसर के निर्माण के बाद 22 फीट का पहुंच मार्ग बनाने, सभी ट्रांसफार्मर को भवन के प्रथम तल स्तर पर सड़क किनारे शिफ्ट करने,सीवर पंपिंग स्टेशन डीजी, डीजी पैनल और पैनल रूम को पहले निर्धारित टॉयलेट एरिया के पास शिफ्ट करने का निर्देश दिया। टॉयलेट को पूर्व निर्धारित एसटीपी पंप पैनल रूम के पास शिफ्ट करने,सीवर पंपिंग स्टेशन पैनल और डीजी रूम के लिए सड़क के किनारे से प्रवेश देने को कहा। जिससे कार्य बाहर की तरफ़ से ही संचालित किए जा सकें। इसके अलाव सभी मौजूद पेड़ों को संरक्षित करने, उनकी सुरक्षा के लिए चबूतरे का निर्माण,पूरे परिसर को हरियाली स्वरूप देने,पहली मंजिल के स्तर पर बाहरी तरफ (सड़क के किनारे) पैरापेट दीवार का निर्माण, जिसके पीछे ट्रांसफार्मर छत पर रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या, कार्यदायी संस्था के अंबरीश मिश्रा और योगेन्द्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

BANARAS- World Brain Tumour Day 2024: ब्रेन ट्यूमर से बचाव के लिए क्या खाएं और किन खाद्य पदार्थों से करें परहेज

Related Articles

Back to top button