Barabanki News: दस्तक अभियान के अंतर्गत सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने किया निरीक्षण
Barabanki News: ग्राम पंचायत टिकुरी गांव में बुधवार को दस्तक अभियान के अंतर्गत सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया।सीडीपीओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान गांव में चल रही स्वास्थ्य, सफाई और जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का जायजा लिया।
उन्होंने ग्रामीणों को संचारी रोगों के लक्षणों और उनसे बचाव के उपाय विस्तार से बताए।निरीक्षण के दौरान अर्चना वर्मा ने मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि से बचाव के लिए जल भराव को रोकने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने घर के आसपास सफाई रखने और पूरी बांह के कपड़े पहनने जैसी सावधानियों के बारे में भी बताया।इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम और आशा बहु सुमन देवी भी मौजूद रहीं।