Chandan Mishra Murder Case: मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह गिरफ्तार, बंगाल से पकड़ी गई पूरी टीम

Chandan Mishra Murder Case: राजा बाजार स्थित पारस एचएमआईआई अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी देर रात हुई और आरोपी को एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया। कार, जिससे वह फरार हुआ था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। इस दौरान एक आरोपी घायल भी हुआ है। साथ ही एक महिला समेत चार अन्य—सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है, हालांकि पुलिस ने अब तक इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

तकनीकी जांच से मिला सुराग 

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस तौसीफ तक पहुंच पाई। फरारी के दौरान वह बसंती हाईवे होते हुए आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगड़ थानों की सीमा से गुजरा। एसटीएफ की टीम लगातार उसके पीछे लगी रही और शनिवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले न्यूटाउन स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जो कि उसी जगह है जहां 2021 में दो कुख्यात पंजाब गैंगस्टरों का एनकाउंटर हुआ था।

Chandan Mishra Murder Case: also read- KalawaVivahFraud- कलावा बांध ‘विवेक’ बना कमरुल हक! 8 साल बाद हिंदू युवती से धोखे की शादी का खुलासा

शेरू सिंह गिरोह पर हत्या की साजिश का आरोप 

गिरफ्तार आरोपियों का संबंध शेरू सिंह गिरोह से बताया जा रहा है। इस गिरोह के मुखिया शेरू सिंह फिलहाल बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है। पांचों आरोपियों के फोन कॉल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यही गिरोह चंदन मिश्रा की हत्या के पीछे है। इस गिरोह ने पिछले छह-सात महीने से कोलकाता के एक आलीशान फ्लैट में शरण ले रखी थी। इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी के बाद कोलकाता की आवासीय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button