Chandauli News-जिलाधिकारी द्वारा बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन कर जनपद में निर्माणाधीन सड़कों तथा बंदरगाह का किया गया स्थलीय निरीक्षण

Chandauli News-जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा चंदौली से सैदपुर 4 लेन,गुरेरा से रामगढ़,रामगढ़ से नादी रिंग रोड,भारत माला तथा मिल्कीपुर बंदरगाह का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़कों पर निर्माण कार्य की धीमी गति को जाना तो पता चला कि अधिक से अधिक जमीन से संबंधित मामले कब्जा,अंश निर्धारण सहित अन्य मामले प्रकाश में आए । जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारीगण,पी डब्लू डी सहित संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में बेहतर ताल मेल स्थापित करते हुए परियोजना को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में पूर्ण करें। चन्दौली से सैदपुर तथा गुरेरा से रामगढ़ निरीक्षण के दौरान मजदूरों की कमी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने अधि०अभि० पीडब्लूडी को अधिक से अधिक मजदूरों को लगा कर समय सीमा के भीतर कार्य करने तथा रामगढ़ से नादी, सहेपुर के किसानों से बात चित कर उनकी समस्याओं को दूर करते हुए कार्य को तीन महीने के भीतर पूर्ण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी व अधि अभि पी डब्लू डी को दिया।

रिंग रोड तथा गंगा पुल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा पुल की मजबूती के बारे में बारिकी से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पुल की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुवे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करे। जिस पर रिंग रोड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि रिंग रोग का लगभग रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है जल्द ही एक तरफ का गंगा पुल आवा-गमन के लिए चालू कर दिया जाएगा और दूसरा पुल भी जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।

भारत माला रोड जिसका लगभग 22 किलोमीटर अपने जनपद चन्दौली में है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने बताया कुछ जगहों पर भूमि की समस्या सामने आई जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त टीम से जांच कराते हुवे अग्रिम कार्यवाही कर परियोजना में तेजी लाए।

Chandauli News-Read Also-Pratapgarh Breaking- भाजपा राज में संविधान खतरे में- कल्पना भटनागर
जिलाधिकारी ने रामनगर स्थित मिल्कीपुर में मल्टी मॉडल टर्मिनल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा चिन्हांकन के बाद भी बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करने में अवरोध पैदा कर रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि०रा० तथा उप जिलाधिकारी पी डी डी यू नगर को आवश्यक कार्यवाही कर परियोजना का कार्य पूर्ण कराए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा । अवैध अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाया जाएगा तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने वहां खड़ी बोट का निरीक्षण किया तथा संबंधित को पर्यटन तथा उद्योग के क्षेत्र में उनके महत्व को समझते हुवे कहा कि आप सभी संबंधित अधिकारी इस बेहतर परियोजना को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य करे, किसी भी प्रकार से हमारे सहयोग की कोई की जरूरत पड़े तो तत्काल हमे सूचित करे।

उन्होंने आज के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जमीनी हकीकत को देखना व जानना था। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां वन विभाग,विद्युत विभाग राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्या का तत्काल निदान करते हुवे परियोजना की गति को और तेज करने की कोशिश की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि०रा० राजेश कुमार,अधि०अभि० राजेश कुमार (प्रा०ख०)संबंधित उप जिलाधिकारीगण,तहसीलदार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button