Chandauli News: जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में भारतमाला परियोजना में प्रशासन और किसानों के बीच समन्वय से कार्य में आ रही है तेजी
Chandauli News: जनहित और क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जिले में कार्य तेजी से प्रगति पर है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं श्रीमती दिव्या ओझा द्वारा बीते दिनों परियोजना स्थल का भ्रमण कर संबंधित किसानों से सीधी वार्ता की गई। इस वार्ता में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय सहभागिता रही।
उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की आशंकाओं के समाधान हेतु प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के साथ संयुक्त रूप से संवाद स्थापित किया गया। इस संवाद के दौरान मुआवजा संबंधी एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके उपरांत किसानों ने अपनी सहमति प्रदान की। तत्पश्चात, एनएचएआई को औपचारिक रूप से सूचित किया गया और परियोजना कार्य प्रारंभ कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परियोजना के सभी चरण पारदर्शिता आपसी संवाद और समन्वय के साथ पूर्ण हो ताकि स्थानीय नागरिकों के हितों की पूरी सुरक्षा की जा सके।
उपजिलाधिकारी श्रीमती दिव्या ओझा ने जानकारी दी कि परियोजना के तहत पिलर निर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जा चुका है। वर्तमान में भारतमाला परियोजना का कार्य नियमित व सुचारू रूप से प्रगति पर है।
Chandauli News: also read- Vikrant Masseys kissing scene: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ टीज़र से मची हलचल, शनाया कपूर की एंट्री और उम्र के फासले पर छिड़ी बहस
जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि भारतमाला परियोजना न केवल बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करे, बल्कि ग्रामीणों के विश्वास एवं सहयोग से एक स्थायी विकास मॉडल के रूप में स्थापित हो।
चन्दौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट