Chandauli News-जनपद चंदौली को मिली 950 एम.टी. यूरिया: जिला कृषि अधिकारी

Chandauli News-जनपद चंदौली के किसानों को सूचित किया गया है कि जिले में यूरिया 9600 एम.टी., डी.ए.पी. 2327 एम.टी., म्यूरिएट ऑफ पोटाश 622 एम.टी., एन.पी.के.एस. 2376 एम.टी., एस.एस.पी. 7386 एम.टी. का स्टॉक उपलब्ध है।

खरीफ मौसम में अप्रैल से 30 अगस्त तक यूरिया 20899 एम.टी., डी.ए.पी. 11769 एम.टी., एम.ओ.पी. 242 एम.टी., एन.पी.के.एस. 2816 एम.टी., एस.एस.पी. 9439 एम.टी. निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों एवं सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किया जा चुका है।

जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि धान की फसल के लिए आवश्यक मात्रा के अनुसार ही उर्वरक खरीदें और अनावश्यक भंडारण से बचें। उन्होंने चेतावनी दी कि यूरिया का अधिक मात्रा में प्रयोग फसल के तने को मुलायम व लंबे कर देता है, जिससे रोग और कीट लगने की संभावना बढ़ती है और खेत की उर्वरता व पर्यावरण पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।

इस समय जिले में यूरिया की औसत खपत 450 एम.टी. प्रति दिन (लगभग 10,000 बैग) है। नेशन फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी से 950 एम.टी. यूरिया प्राप्त होकर सहकारी समितियों एवं निजी बिक्री केन्द्रों पर भेजा जा रहा है, ताकि जिले के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

 रिपोर्ट – सत्येन्द्र कुमार

Chandauli News-Read Also-Chandauli News-माँ गंगा की नीलामी के खिलाफ मछुआरा समाज का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

Related Articles

Back to top button