Chandauli News-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर की पीस कमेटी की बैठक
Chandauli News-आगामी दुर्गा पूजा, रामलीला व दशहरा पर्वों के मद्देनज़र जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में धर्मगुरुओं, आयोजन समितियों के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बैठक में आयोजकों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिनके समाधान हेतु डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी नये कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलेगी और यदि कोई घटना होती है तो तुरंत प्रशासन व पुलिस को सूचित करें। डीएम ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
एसपी आदित्य लांग्हे ने त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार होगी। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, वालंटियर, अग्निशामक यंत्र, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा महिला-पुरुष के लिए अलग प्रवेश-निकास द्वार अनिवार्य होंगे।
एसपी ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी ने भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, सभी एसडीएम, अधिकारी-कर्मचारी, धर्मगुरु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Chandauli News-Read Also-Chandauli News-सेमुसी एग्रो फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी बजहां की वार्षिक आम बैठक संपन्न
चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट