Chhattisgarh Monsoon Session: विधानसभा में 2904 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पास
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश सरकार के चालू वित्तीय वर्ष के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह वास्तविकता से कोसों दूर है, क्योंकि इसमें राज्य की वर्तमान जरूरतों के लिए कोई प्रविधान नहीं किया गया है। न तो राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने के लिए प्रविधान किया गया है, न ही ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए राशि दी गई है।
कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच नए मेडिकल कालेज बनाने की बात कही है, लेकिन एक को भी अनुमति नहीं मिली। ऊर्जा विभाग के लिए 500 करोड़ का प्रविधान रखा गया। इसमें 300 करोड़ बिजली कंपनी का कर्ज है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। जिला बनाने की केवल आपने घोषणा की है। आप मात्र तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। जिला बनाने की घोषणा करना और जिला न बना पाना यह वहां की जनता का अपमान है।
इससे पहले अजय चंद्राकर ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक प्रशन के उत्तर में सरकार की तरफ से बताया जाता है कि राज्य में 18 लाख 18 हजार से ज्यादा बेरोजगार हैं। वहीं, दूसरे प्रशन के उत्तर में सरकार कहती है कि बेरोजगारों का पंजीयन नहीं होता। उन्होंने कहा कि अफसर अपने हिसाब से परिभाषाएं बदल देते हैं।
अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान दोनों तरफ से जुबानी हमले होते रहे। मोहन मरकाम ने जब सरकार की सराहना की तो शिवरतन शर्मा ने कहा कि आप डांट खाकर भी प्रसन्न् हैं। इस पर मरकाम ने कहा कि बड़े भाई से डांट मिले तो उसमें भी सीख होती है। हम उसे बड़े भाई का आशीर्वाद मानकर आगे बढ़ते हैं। इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि इस बात को टीएस सिंहदेव को समझाओ। वहां उल्टा समझा रहे हैं, यहां उल्टा बोल रहे हो। इस पर शर्मा ने कहा कि जय-वीरू की जोड़ी अब ठाकुर और गब्बर में परिवर्तित हो गई है।
सौरभ सिंह ने बिलासपुर कैंसर अस्पताल को मंजूरी मिलने में विलंब का उल्लेख किया तो शिवरतन शर्मा ने कहा कि इसमें देर इसलिए की गई क्योंकि इससे शैलेश पांडेय को यश मिल जाता। इस पर धर्मजीत िंसह ने पांडेय से कहा कि सभी आपको निपटाने में लगे हैं, फिर भी आप खुश हो। सिंह ने कहा- शौलेश तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।