Godan Film Trailer Launch : सीएम योगी से मिले ‘गोदान’ फिल्म के निर्माता-निर्देशक, ट्रेलर हुआ लॉन्च
Godan Film Trailer Launch : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म ‘गोदान’ के निर्माता-निर्देशक ने मुलाकात की और फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। गोरक्षा, भारतीय संस्कृति और पंचगव्य विज्ञान पर आधारित फिल्म 6 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी।
Godan Film Trailer Launch : गोमाता के संरक्षण, भारतीय संस्कृति में उनके महत्व और पंचगव्य आधारित वैज्ञानिक दृष्टिकोण को केंद्र में रखकर बनी फिल्म ‘गोदान’ के निर्माता-निर्देशक ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया।
फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गो-रक्षा और गो-संरक्षण के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्यों से प्रेरित होकर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गो तस्करी पर कठोर कार्रवाई, गोशालाओं का विस्तार और निराश्रित गोवंश की सुरक्षा जैसे ठोस कदमों ने पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में गो-संरक्षण को नई दिशा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालते ही प्रदेश में गो तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया गया। बीते नौ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 7,500 से अधिक गो-आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं, जबकि 12 लाख से अधिक निराश्रित गोवंश को संरक्षण प्रदान किया गया है। गो-संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक जिले में गो संरक्षण समितियों का गठन किया गया है, जिनके नोडल अधिकारी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं।
6 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी ‘गोदान’
विनोद चौधरी द्वारा निर्मित एवं निर्देशित फिल्म ‘गोदान’ आगामी 6 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। यह फिल्म केवल एक सिनेमाई प्रस्तुति नहीं, बल्कि गोमाता के संरक्षण, सामाजिक उत्तरदायित्व, भारतीय संस्कृति और वैज्ञानिक चेतना का समग्र संदेश देती है।
निर्माता ने मुख्यमंत्री को फिल्म की विषयवस्तु, उद्देश्य और सामाजिक संदेश की विस्तार से जानकारी दी।
गोरक्षा पर सीएम योगी के कार्य बने फिल्म की प्रेरणा
फिल्म निर्माता विनोद चौधरी ने कहा कि आज देश में गो-रक्षा के क्षेत्र में जो ठोस बदलाव देखने को मिल रहा है, उसका सबसे बड़ा केंद्र उत्तर प्रदेश है। गोशालाओं का विस्तार, निराश्रित गोवंश की देखरेख और तस्करी पर कठोर नियंत्रण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो वैदिक काल से मानव जीवन का आधार रही है।
पंचगव्य से पंच परिवर्तन का वैज्ञानिक संदेश
फिल्म ‘गोदान’ में पंचगव्य से पंच परिवर्तन की अवधारणा को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इसमें बताया गया है कि पंचगव्य मानव जीवन में मानसिक शांति, स्वास्थ्य संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। यह संदेश फिल्म में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया गया है।
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत
निर्माता ने मुख्यमंत्री से फिल्म को टैक्स-फ्री किए जाने की अपेक्षा भी जताई। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाज के हर वर्ग के लिए है और विशेष रूप से युवा पीढ़ी को गोमाता के महत्व से जोड़ने का प्रयास करती है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विनोद चौधरी (निर्माता-निर्देशक), शांतनु शुक्ला (प्रचार-प्रसार प्रमुख), डॉ. कपिल त्यागी (सीएमडी, यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा) और नवल किशोर उपस्थित रहे।



