DevonKeDevMahadev: “देवी पार्वती” के साथ धोखा, पूजा बनर्जी की जिंदगी भर की बचत लुट गई

DevonKeDevMahadev: टीवी की मशहूर अभिनेत्री पूजा बनर्जी, जिन्होंने ‘देवों के देव… महादेव’ में देवी पार्वती का किरदार निभाकर हर घर में खास पहचान बनाई थी, इस वक्त जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।

काफी समय से छोटे पर्दे से दूर रहीं पूजा एक बार फिर चर्चा में हैं — लेकिन इस बार वजह बेहद दर्दनाक है। पूजा बनर्जी और उनके पति, एक्टर कुणाल वर्मा के साथ एक बड़ा फ्रॉड हुआ है। इस धोखाधड़ी में दोनों अपनी जीवनभर की कमाई गंवा बैठे हैं।

पूजा ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने बताया कि ये धोखा किसी दूर के इंसान ने नहीं, बल्कि उनके ही एक करीबी ने दिया है। भरोसे का ऐसा टूटना उनके लिए मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद तकलीफदेह रहा।

पूजा ने वीडियो में कहा, “हमने अपनी पूरी जिंदगी की मेहनत एक बेहतर भविष्य के लिए बचाई थी, लेकिन अब सब खत्म हो गया।”

इस हादसे ने न सिर्फ उन्हें झकझोर कर रख दिया है, बल्कि कई फैंस भी उनकी स्थिति को सुनकर भावुक हो उठे हैं।

Related Articles

Back to top button