Dharamshala News-तिब्बती स्कूली बच्चे ने धर्मगुरु दलाई लामा को सुनाई कविता
Dharamshala News-धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा के आवास पर एक विशेष भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टीसीवी गोपालपुर की शिक्षिका यांग सो के बेटे ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को एक कविता सुनाई। कार्यालय से जुड़े वेन तेनज़िन जाम्फेल ने इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया।
Dharamshala News-Read Also-Up News- थाना समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने थाना सैयदराजा में सुनी फरियादियों की समस्याएं
बच्चे की मासूम प्रस्तुति और कविता की सरलता ने सभी उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। टीसीवी गोपालपुर तिब्बती बच्चों की शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है। यह संस्था तिब्बती संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।