WEF 2026: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का बड़ा बयान, बोले– दुनिया की सुरक्षा के लिए अमेरिका को चाहिए ग्रीनलैंड
डोनाल्ड ट्रंप ने WEF दावोस में कहा कि अमेरिका को किसी भी कीमत पर ग्रीनलैंड चाहिए। डेनमार्क पर साधा निशाना, बातचीत की पेशकश।
दावोस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में ग्रीनलैंड को लेकर बड़ा और विवादास्पद बयान दिया है। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका को किसी भी हाल में ग्रीनलैंड चाहिए, क्योंकि वैश्विक सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है।
ट्रंप ने ग्रीनलैंड को “बर्फ का विशाल और सुंदर टुकड़ा” बताते हुए कहा कि अमेरिका के अलावा कोई भी देश या देशों का समूह इसकी प्रभावी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने दावा किया कि ग्रीनलैंड पर अमेरिका का नियंत्रण न केवल अमेरिका, बल्कि यूरोप और नाटो गठबंधन के हित में भी होगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने डेनमार्क पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान डेनमार्क मात्र छह घंटे में जर्मनी के सामने हार गया था, जिसके बाद अमेरिका को ग्रीनलैंड की रक्षा करनी पड़ी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने जर्मनी से ग्रीनलैंड की रक्षा करने के बाद उसे डेनमार्क को वापस देकर “इतिहास की सबसे बड़ी गलती” की।
उन्होंने डेनमार्क को “एहसान फरामोश” बताते हुए कहा कि वह न तो अपनी रक्षा कर सकता है और न ही ग्रीनलैंड की। ट्रंप ने कहा कि हर नाटो देश की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र की सुरक्षा करे।
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ग्रीनलैंड पर पूरा मालिकाना हक चाहते हैं, न कि कोई लीज या अस्थायी समझौता। हालांकि उन्होंने ताकत के इस्तेमाल से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिका बातचीत के जरिए ही समाधान चाहता है।



