Donald Trump statement: इधर ट्रंप का बयान, उधर अमेरिकी सीनेटर का बड़ा दावा, बोले- भारत ने टैरिफ को लेकर रखी थी ये मांग
Donald Trump statement: अंतरराष्ट्रीय व्यापार और टैरिफ को लेकर एक बार फिर भारत और अमेरिका के रिश्ते चर्चा में हैं। एक तरफ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है, तो दूसरी ओर एक अमेरिकी सीनेटर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत ने अमेरिका के सामने टैरिफ को लेकर खास मांग रखी थी।
अमेरिकी सीनेटर के मुताबिक, भारत चाहता था कि कुछ खास उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ में राहत दी जाए, ताकि द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिल सके। इस दावे के सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक बातचीत को लेकर नई बहस शुरू हो गई है।
वहीं डोनाल्ड ट्रंप के बयान को इस दावे से जोड़कर देखा जा रहा है। ट्रंप ने अपने बयान में भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों का जिक्र करते हुए टैरिफ नीति को लेकर सख्त रुख अपनाने की बात कही थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन बयानों का असर आने वाले समय में दोनों देशों की व्यापारिक रणनीति पर पड़ सकता है।
फिलहाल भारत सरकार की ओर से अमेरिकी सीनेटर के इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि टैरिफ और व्यापार समझौतों को लेकर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है।



