Atiq Ahmed : राज खुलने के डर से विपक्ष ने कराई अतीक की हत्या!

बरेली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है। वहीं, यूपी के कैबिनेट मंत्री और बरेली की आंवला सीट से 5 बार के विधायक कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने विपक्षी दलों आरोप लगाते हुए कहा कि अतीक-अशरफ के पास कई राज थे, उनके खुलने का डर था। इसलिए विपक्ष ने दोनों की हत्या करा दी थी।

दरअसल, चंदौसी में निकाय चुनाव की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सच यह है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने करवाई है। विपक्ष के कुछ गंभीर राज माफिया अतीक के पास थे, जिनके खुलने के डर से विपक्ष ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करवा दी। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में माफिया अतीक के आतंक के खौफ से पुलिस अपनी कुर्सी अतीक के लिए छोड़कर खड़े हो जाती थी। प्रदेश में अतीक अशरफ अपनी मनमानी करते थे। लेकिन योगी सरकार ने माफिया अतीक को ठीक करने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button