ED दफ्तर में राहुल गांधी से पूछताछ जारी, कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में
ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हिरासत में लिये जा चुके हैं. कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्करसर सु. को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में लिया गया. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला आदि को भी हिरासत में लिया गया. राहुल गांधी का बयान PMLA के सेक्शन 50 के तहत दर्ज होगा. तीन अफसर उनसे पूछताछ करेंगे. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर राहुल से सवाल पूछेंगे. वहीं, दूसरा अफसर राहुल के बयान को टाइप करेगा. वहीं, डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अफसर सवालों को सुपरवाइज करेंगे. ईडी ऐसे सवाल-जवाब से पहले शपथ भी दिलवाती है, कि जो भी कहा जाएगा वह सच होगा. राहुल से भी ऐसी शपथ दिलाई जाएगी. ईडी मुख्यालय के पास जो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको अब उठाया जा रहा है. इसमें से कुछ को हिरासत में भी लिया जा रहा है.
ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ED के सामने पेश हुए हैं, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इस दौरान ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद हैं औऱ नारेबाजी कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पेशी के लिए ED दफ्तर पहुंच चुके हैं.उनके साथ में प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं.
राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय से EDदफ्तर के लिए निकल चुके हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता ED दफ्तर तक मार्च निकाल रहे हैं.
राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक उनके साथ पार्टी महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. वहीं, प्रियंका ने राहुल गांधी की पेशी से पहले प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, पुलिस की बैरिकेड, ED की गीदड़ भभकियां, लाठी-वाटर कैनन सच्चाई की आंधी को नहीं रोक सकते. सच्चाई की बुलंद आवाज का नाम है राहुल गांधी.