Film ‘Haq’ Starcast fees: ‘हक’ मूवी में स्टार्स की सैलरी लिस्ट वायरल, जानिए कौन बना सबसे महंगा सितारा

Film ‘Haq’ Starcast fees: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित कोर्टरूम ड्रामा ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1985 के चर्चित शाहबानो केस से प्रेरित है, जिसमें एक तलाकशुदा मुस्लिम महिला के भरण-पोषण के अधिकार की कानूनी लड़ाई को दर्शाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को 27 अक्टूबर को रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

अब इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं किस कलाकार को मिला कितना मेहनताना:

स्टारकास्ट की फीस (अनुमानित):

कलाकार किरदार फीस (रुपये में)
इमरान हाशमी अब्बास (पति) 12 करोड़
यामी गौतम शाजिया बानो (मुख्य भूमिका) 7 करोड़
शीबा चड्ढा सहायक भूमिका 1 करोड़
वर्तिका सिंह अहम भूमिका मोटी सैलरी (राशि उजागर नहीं)
दानिश हुसैन सहायक भूमिका अच्छी रकम (राशि उजागर नहीं)
फिल्म का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘हक’ को बनाने में निर्माताओं ने लगभग ₹80 करोड़ का बजट खर्च किया है। यह फिल्म सामाजिक न्याय, महिला अधिकार और संवैधानिक मूल्यों को केंद्र में रखकर बनाई गई है, जो दर्शकों को एक संवेदनशील और सशक्त कहानी से जोड़ने का प्रयास करेगी।

Film ‘Haq’ Starcast fees: also read- India-China: भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 23वीं वार्ता संपन्न, सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति

इमरान-यामी की जोड़ी पहली बार साथ 

यह पहली बार है जब इमरान हाशमी और यामी गौतम बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। दोनों कलाकारों की अभिनय क्षमता और स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए दर्शकों को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म ‘हक’ न केवल एक मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली कहानी है, बल्कि इसकी स्टारकास्ट और प्रोडक्शन वैल्यू भी इसे एक बड़ी रिलीज़ की ओर ले जा रही है। अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना प्रभाव छोड़ती है।

Related Articles

Back to top button