Haq teaser released: यामी गौतम बनीं शाह बानो, ‘हक’ का दमदार टीज़र हुआ रिलीज

Haq teaser released: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम एक बार फिर सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म ‘हक’ के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने को तैयार हैं। फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें यामी शाह बानो बेगम के किरदार में नजर आ रही हैं।

शाह बानो केस से प्रेरित है फिल्म की कहानी

‘हक’ की कहानी साल 1985 के चर्चित शाह बानो बनाम अहमद खान मामले से प्रेरित है। यह मामला मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और सीआरपीसी की धारा 125 के तहत गुज़ारा भत्ता पाने के अधिकार से जुड़ा था। फिल्म में शाह बानो के संघर्ष को सिनेमाई अंदाज में पेश किया गया है। इस फिल्म में यामी पहली बार इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। टीज़र में इमरान एक समझदार और नामी वकील की भूमिका निभाते दिखते हैं, जो शाह बानो के केस में अहम भूमिका निभाते हैं। दोनों की डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस टीज़र में खासा प्रभावशाली है।

घर से सुप्रीम कोर्ट तक का सफर

फिल्म ‘हक’ एक महिला के घर की दहलीज से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के संघर्ष को दर्शाती है। यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि लैंगिक समानता, धर्मनिरपेक्षता और महिला अधिकारों की गूंज है। जंगली पिक्चर्स इससे पहले ‘राज़ी’, ‘तलवार’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्मों के जरिए सामाजिक मुद्दों को बेबाकी से पेश कर चुका है। ‘हक’ भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक प्रेरणादायक कहानी लेकर आ रही है।

Haq teaser released: also read- New Delhi case: दिल्ली में कुट्टू के आटे से फैली बीमारी, 200 लोग अस्पताल में भर्ती

रिलीज डेट और निर्देशन

फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. गुप्ता ने किया है और यह 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन देगी, बल्कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी करेगी।

Related Articles

Back to top button