Haryana Politics: भाजपा सरकार बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी देने का कर रही काम : डा. मिड्ढा

Haryana Politics: पिछले दिनों घोषित किए गए एचसीएस व पीजीटी अध्यापक परीक्षा परिणाम में चयनित हुए अभ्यार्थियों से मिलने शनिवार को भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा पहुंचे। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने सबसे पहले डिफेंस कालोनी निवासी सज्जन कुमार के बेटे सचिन से मिले और बधाई दी। सचिन ने एचसीएस परीक्षा में 13वां रैंक हासिल किया है। इसके बाद विधायक वार्ड 23 निवासी राममेहर के बेटे उमेश से मिले। उमेश का चयन पीजीटी के लिए हुआ है। दोनों ही परिवारों ने विधायक का स्वागत किया।

Haryana Politics: also read- Sunita Williams’ Return Delayed: अंतरिक्ष यान में खराबी के कारण अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी में हुई देरी

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार ईमानदारी से प्रदेश में काम कर रही है। पहले जहां नौकरियों की बोली लगती थी वहीं अब प्रतिभाओं को सम्मान देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। भाजपा सरकार में बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां युवाओं को मिल रही है। विधायक ने कहा कि उमेश जोकि साधारण परिवार से हैं, उनके पिता साइकिल ठीक करने का करते हैं। उमेश ने अपनी मेहनत के बल पर पीजीटी अध्यापक पद की नौकरी हासिल की। वहीं सचिन ने भी एचसीएस परीक्षा में 13वां अंक हासिल कर जींद जिला का नाम रोशन किया है। विधायक ने कहा कि सरकार ने बिना खर्ची, बिना पर्ची के योग्य युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। जिस पर सरकार खरा उतरने का काम कर रही है। भाजपा सरकार में उन युवाओं को नौकरी मिली है, जिन्होंने कभी सोचा भी नही था। मेहनत करने वाले युवकों को नौकरी बिना पर्ची, बिना खर्ची के मिल रही है।

Related Articles

Back to top button