Kaushambhi News: व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश
Kaushambhi News: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।
Kaushambhi News: also read- Jodhpur Suicide Case: 18 घंटें बाद भी आरोपित नहीं लगे हाथ, परिजनों में आक्रोश
पिछली बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा में बने शवदाहग्रह में बाउड्रीवाल एवं इंटरलाकिंग कराने की मांग की गई थी, जिस पर ईओ पूरब पश्चिम शरीरा द्वारा बताया गया कि आगणन तैयार कर लिया गया है, शासन से बजट प्राप्त होने के उपरान्त निर्माण कार्य कराया जायेंगा। देवीगंज बाजार में 11 हजार बोल्टेज की हाईटेंशन तार सपोर्ट लगाने की मांग की गई थी, जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वारा बताया गया कि 11 के0बी0 के विद्युत लाइन के तारों में लाग स्पैन में पोल लगा कर जगह-जगह सपोर्ट लगा दिया गया है। जिला व्यापार मण्डल द्वारा ओसा मण्डी परिसर के अन्दर तौल के लिए धर्मकांटा लगवाने की मांग की गई थी, जिस पर प्रभारी सचिव कृषि उत्पादन मण्डी द्वारा बताया गया कि नवीन मण्डी ओसा के प्रवेश द्वारा पर इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटा स्थापित कराये जाने के सम्बनध में शासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका हैं। देवीगंज लेहदरी रोड पर पेट्रोल पम्प के पास शीतल गेस्ट हाउस के सामने एवं नगर पंचातय दारा नगर कड़ाधाम के अन्तर्गत ग्राम कमालपुर स्थित शिवा जी शिक्षा निकेतन के भवन के ऊपर से 11 हजार हाईटेंशन तार को हटाये जाने की मांग की गई थी, जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत लाइन शिफ्ट करने के लिए पूर्ण जमा योजना में सप्पूर्ण धनराशि जमा कर तथा भूमि उपलब्ध होने पर ही विद्युत लाइन शिफ्ट की जा सकेंगी।