Kaushambhi News: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में सो रहे रिटायर्ड कोल माइन कर्मचारी की मौत
Kaushambhi News: कौशाम्बी जिले में घर के कमरे में सो रहे रिटायर्ड कोल माइन कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत से हड़कंप मच गया। सुबह परिजनों ने वृद्ध का शव देखा तो कोहराम मच गया। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक के बेटे ने बताया कि उनके होश आने पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दो लोग आए थे और उनको मारे पीते है। जिसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल के जाया गया जहा उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Kaushambhi News: also read- Film Sitare Zameen Par First Poster Release: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर रिलीज
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव की है जहा के राम सुरेमन उर्फ लाला पासी कोल माइन में काम करते थे। कुछ महीनों पूर्व वह रिटायर्ड होकर घर आ गए है। रविवार की रात में दो लोगों ने उनकी पिटाई कर दी और उनके प्राइवेट पार्ट पर वार किया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान दिखाई दे रहे है। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट -मंजुल तिवारी