Kaushambhi News: लापरवाही में सरसवां खण्ड शिक्षा अधिकारी निलंबित
Kaushambhi News: सरसवां खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्यो में लापरवाही के चलते प्र०अपर शिक्षा निदेशक ब्रजेश मिश्र ने बीईओ सरसवां को निलंबित कर दिया है। साथ ही कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया है। डीएम मधुसुदन हुलगी ने सरसवां खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के खिलाफ शासन को डीईओ लेटर भेज दिया था। आरोप है कि बीईओ यू-डायस, डीबीटी, अपार आईडी के कार्यो में रुचि नहीं ले रहे थे। साथ ही अफसरों के निर्देश को भी अनदेखा कर रहें थे। डीएम ने कई बार बीईओ को फटकार लगाई थी,इसके बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो रहा था।
Kaushambhi News: ALSO READ- MP Board Result-हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम मंगलवार को होंगे घोषित
इससे अजीज होकर डीएम ने डीएम ने बीईओ के खिलाफ बीएसए को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।इसके बाद बीएसए ने बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा था। आरोप है कि निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी बीईओ ने स्पष्टीकरण अफसरों को नहीं दिया था। इसके बाद बीएसए ने लिखापढ़ी कर शासन को पत्र भेज दिया था। अपर निदेशक बेसिक शिक्षा ब्रजेश मिश्र ने मामले को संज्ञान लेकर बीईओ को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनको मंडल कार्य में सम्बद्ध कर दिया है।
रिपोर्ट – मंजुल तिवारी